Vijay Kumar Viner News

* सोशल मीडिया ने बनाया स्टार
* विजय कुमार विनर
* जिलाधिकारी ने दी बधाई
* देश विदेश में लाखों फ़ॉलोअर्स है विजय के
* शार्ट वीडियो क्लिप बनाकर हुए फेमस
* सोनभद्र का No.1 एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैंनल" विजय कुमार विनर "
मनीष श्रीवास्तव शाहगंज
शाहगंज ( सोनभद्र ) :- जनपद सोनभद्र घोरावल छेत्र के छोटे से बेलाव गांव में में रहने वाले मौर्य परिवार ने कभी सोचा नही होगा कि जिस मोबाइल फ़ोन से चिपके होने के कारण वे घर के छोटे बेटे विजय को डांट फटकार लगाते थे विजय उसी मोबाइल फ़ोन के उपयोग से पूरे परिवार का नाम रोशन कर देगा ये किसी को नही पता था । विजय यु तो देखने मे आम लड़के की तरह है लेकिन इनकी क्रिएटिविटी और कुछ कर दिखाने की लगन ने उन्हें एक अलग ही मुकाम पर पहुचा दिया है आज यूट्यूब व सोशल मीडिया पर इनके लाखों फैंस है । अपनी शार्ट क्लिप्स के जरिये इन्होंने दिखा दिया है कि अगर सोशल मीडिया का सही सदुपयोग किया जाए तो यह बड़े ही काम की चीज है । यही नही इनके यूट्यूब वीडियो से प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने ट्वीट कर इन्हें अपने ऑफिस बुलाकर बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए शुभ कामनाये दी ।


इस बाबत विजय ने बताया कि मैंने सबसे पहले अपनी वीडियो सिर्फ मस्ती के लिए ही बनायी थी वीडियो बनाने के बाद वे उसे पोस्ट करने से भी डर रहे थे उनका कहना है कि मैं जिस बैकग्राउंड से आता हूं वहा आज तक इस तरह का कोई काम नही किया गया है । यही नही जो लोग ऐसी कोशिश भी करते है लोग उनका मजाक बनाते है लेकिन मैंने डरते डरते पहली वीडियो यूट्यूब चैंनल पर अपलोड कर दी वीडियो लोगो को पसंद भी आई और पहली वीडियो पर 20000 व्यूज आये इससे धीरे धीरे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ता गया और मैं हर सप्ताह ही एक वीडियो बनाने की कोशिश करने लगा उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार की वीडियो बनाने के लिए मैंने कोई कोर्स नही किया सिर्फ अपने आस पास के लोगो को ऑब्जर्वर किया और उसे सोसल मीडिया के पर्दे पर उतार दिया जिस भाषा को लोग देसी और गवार के रूप में देखते है उसी भाषा को अपना प्लस पॉइंट बनाया और आज लाखों लोग इस भाषा और डायलॉग डिलेवरी के फैन हो चुके है । और आज ये यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे भी कमाते है । इस  कामयाबी में अपनी छोटी बहन पुष्पांजलि और अपने दोस्त पंकज,गोलू,अनुपम,दीपेंद्र और कैमरा मैन सोनू का अहम रोल बताते है । जब सब लोग उनके काम को लेकर असमंजस में थे और इसे न करने की सलाह दे रहे थे उस वक़्त मेरे पापा बेचू मौर्य ने ही मुझे आगे बढ़ने की सलाह दी इनकी हर वीडियो एक यूनिक कॉन्सेप्ट होती है । अपनी इसी देसी अंदाज के चलते आज विदेशों में अमेरिका,पाकिस्तान लंदन, यूरोप सहित इंडिया में इनके लाखों फैन है । इसी के चलते इनके दो साल के अंदर एक लाख सब्सक्राइबर हो गए और आज इनके यूट्यूब पर 6.5 मिलियन से ज्यादा भी ज्याफ व्यूज है और इसके  चलते यूट्यूब की C.E.O सुजैन ने सिल्वर प्ले बटन आवार्ड से सम्मानित किया । आज इनका चैंनल विजय कुमार विनर सोनभद्र का No.1 चैंनल बन चुका है। यही नही इनके यूनिक टैलेंट से प्रभावित होकर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने ट्वीट कर इन्हें अपने ऑफिस बुलाया और यूट्यूब से मिले अवार्ड के लिए इन्हें बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं दी यही नही इनके एंटरटेनमेंट वीडियो को जिलाधिकारी महोदय फॉलो भी करते है और विजय की माने तो जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में छूपे इन प्रतिभावओ को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी । 

Comments