Vijay Kumar Viner News
* सोशल मीडिया ने बनाया स्टार * विजय कुमार विनर * जिलाधिकारी ने दी बधाई * देश विदेश में लाखों फ़ॉलोअर्स है विजय के * शार्ट वीडियो क्लिप बनाकर हुए फेमस * सोनभद्र का No.1 एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैंनल" विजय कुमार विनर " मनीष श्रीवास्तव शाहगंज शाहगंज ( सोनभद्र ) :- जनपद सोनभद्र घोरावल छेत्र के छोटे से बेलाव गांव में में रहने वाले मौर्य परिवार ने कभी सोचा नही होगा कि जिस मोबाइल फ़ोन से चिपके होने के कारण वे घर के छोटे बेटे विजय को डांट फटकार लगाते थे विजय उसी मोबाइल फ़ोन के उपयोग से पूरे परिवार का नाम रोशन कर देगा ये किसी को नही पता था । विजय यु तो देखने मे आम लड़के की तरह है लेकिन इनकी क्रिएटिविटी और कुछ कर दिखाने की लगन ने उन्हें एक अलग ही मुकाम पर पहुचा दिया है आज यूट्यूब व सोशल मीडिया पर इनके लाखों फैंस है । अपनी शार्ट क्लिप्स के जरिये इन्होंने दिखा दिया है कि अगर सोशल मीडिया का सही सदुपयोग किया जाए तो यह बड़े ही काम की चीज है । यही नही इनके यूट्यूब वीडियो से प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने ट्वीट कर इन्हें अपने ऑफिस बुलाकर बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए शुभ कामनाये दी । ...
jbardast
ReplyDelete