नौगढ़ किला Photo16 अवलोकन फोटो आकर्षण नौगढ़ किला एक छोटी सा सरंचना है जो उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिले के दक्षिणी हिस्से में स्थित चकिया और रॉबर्ट्सगंज में बने नौगढ़ टाउनशिप से 2 किलोमीटर की दूरी पर बनी हुई है। इस किले का निर्माण काशी नरेश ने करवाया था। बाद में इसे, सरकार द्वारा सरकारी अधिकारियों के लिए गेस्ट हाउस में तब्दील कर दिया गया। इस किले से करमान्सा नदी और आसपास के क्षेत्रों का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है। नौगढ़ किले के आसपास कुछ अवशेष भी पाए गए थे। यह अवशेष लगभग 3000 हजार साल पुराने है और यह जगह प्राचीन इतिहास की गवाही देते हुए यहां स्थित है। इस किले के उत्तर - पश्चिमी दिशा में एक पर्वत स्थित है जिसे गेरूवाटवा पहर कहा जाता है, यह पर्वत धातु और खनिज अपशिष्ट पदार्थो और भट्टियों के अवशेष से भरा पड़ा है। एक छोटी सी धारा के दोनो तरफ स्लैग पाया जाता है जो करमान्सा नदी से जुड़ता है और एक आकर्षक झरने के रूप में गिरता है। आगे बढ़कर यह झरना, एक धारा में परिवर्तित हो जाता है जो नौगढ़ किले के उत्त्र पूर्वी हिस्से में बहता है